झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नए डीजीपी के नामों पर शीघ्र होगा निर्णय, 9 जनवरी को होगी यूपीएससी में बैठक - Ranchi news

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा (Jharkhand DGP Neeraj Sinha) 11 फरवरी 2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं. इससे पहले नये डीजीपी को लेकर पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

new DGP in Jharkhand
झारखंड में नए डीजीपी

By

Published : Dec 29, 2022, 12:37 PM IST

रांचीः झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा. यह जल्द तय हो जाएगा. झारखंड के नए डीजीपी के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार द्वारा यूपीएससी को वरीय आईपीएस अधिकारियों की सूची भेजी गई, ताकि वरीयता की जानकारी राज्य सरकार को दे सके. मिली जानकारी के अनुसार यूपीएससी में नौ जनवरी को बैठक होगी, जिसमें वरीयता तय कर सरकार को जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी की बैठक, अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति पर चर्चा

सीएस भी होंगे बैठक में शामिलः झारखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह बैठक में शामिल होंगे. राज्य सरकार ने डीजीपी के चयन के लिए 30 साल की सेवा पूरा कर चुके 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्यनारायण प्रधान, 1989 बैच के अजय कुमार सिंह, अजय भटनागर, 1990 बैच के अनिल पालटा, अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के प्रशांत सिंह, राजकुमार मल्लिक, 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा और एमएस भाटिया के नामों की सूची यूपीएससी को भेजे हैं. इसमें वर्तमान में सत्यनारायण प्रधान, अजय भटनागर, एमएस भाटिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. यूपीएससी वरीयता और अन्य मापदंडों पर विचार कर तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजेगी, जिसमें किसी एक आईपीएस को राज्य सरकार डीजीपी बनाएगी. वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा (Jharkhand DGP Neeraj Sinha) 11 फरवरी 2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं.

एसएन प्रधान की चर्चा सबसे अधिकः ईमानदार माने जाने वाले एसएन प्रधान को नये डीजीपी बनाये जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है . पुलिस महकमे में यह चर्चा है कि झारखंड के अगले डीजीपी एसएन प्रधान ही होंगे. हालांकि, 9 जनवरी को यूपीएससी की होने वाली बैठक के बाद ही नये डीजीपी के नाम का खुलासा हो सकेगा.

बता दें कि पिछले दिनों झारखंड कैडर के तीन आईपीएस अफसरों को आईजी में प्रमोशन (IPS of Jharkhand got promotion ) मिल गया हैं. 2005 बैच के तीन आईपीएस अफसर पंकज कंबोज, राजकुमार लाकड़ा और असीम विक्रांत मिंज को आईजी रैंक में प्रमोट कर दिया गया है. गृह कारा एंव आपदा विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. प्रमोशन के साथ-साथ तीनों आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग भी कर दी गई है. राजकुमार लकड़ा को पलामू रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके साथ ही पंकज कम्बोज को रांची रेंज और असीम विक्रांत मिंज को सीआईडी का आईजी बनाया गया है. बता दें कि आईजी पंकज कम्बोज और असीम पहले से ही आईजी के तौर पर कार्यरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details