झारखंड

jharkhand

चतरा के युवक की रांची में बेरहमी से हत्या, हाथ-पांव बांधकर तालाब में फेंका शव

By

Published : Nov 17, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 3:45 PM IST

रांची में पुंदाग ओपी क्षेत्र में तालाब से युवक का शव बरामद हुआ है. शव देखने से यह पता चलता है कि मारने से पहले उसके साथ हैवानियत गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dead-body-of-youth-recovered-from-pond-in-ranchi
युवक का शव बरामद

रांची: जिला के पुंदाग ओपी क्षेत्र में चतरा के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चतरा के टंडवा के रहने वाले विकास भुइयां के रूप में की गई है. विकास का हाथ पांव बंधा हुआ शव मंगलवार को तालाब के बरमाद किया गया है.


बेरहमी से की गई हत्या
विकास का शव देखने से यह पता चलता है कि मारने से पहले उसके साथ हैवानियत की गई है. उसके पूरे शरीर में जख्म के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि घंटों विकास को तड़पाया गया है और फिर उसके हाथ पैर को बांधकर तालाब में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:-पुल का मरम्मत नहीं होने से आसपास के लोग काट रहे चांदी, जानिए क्या है वजह?

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुंदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार विकास मजदूरी का काम किया करता था पुलिस अभियान जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं शराब पीने के दौरान यह हत्या तो नहीं हुआ या फिर किसी अन्य वजह से विकास की हत्या की गई है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details