रांचीः राजधानी में आफत की बारिश की वजह से नाले में बहने वाले व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. मूसलाधार बारिश के कारण एक युवक नाले मे बह गया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः रांची में भारी बारिश के बाद बीच सड़क से बहा युवक, तीन थानों की पुलिस कर रही तलाश
युवक का मिला शवःबता दें कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे गोंदा थाना की पुलिस, परिजन और स्थानीय लोगों ने युवक के शव को खोज निकाला. युवक का शव जोजो पहाड़, मिसिर गोंदा के पास नाले से मिला है. शव पत्थर में फंस हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड में रविवार को नाले में युवक बह गया था. रात होने के की वजह से रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. सोमवार को फिर से युवक की तलाश शुरू की गई. काफी खोजने के बाद युवक का शव घटनास्थल से काफी दूर मिला.
वेंडर मार्केट में करता था कामः बता दें कि राजधानी के सरईटांड का रहने वाला युवक देव प्रसाद राम अपने घर लौट रहा था. वो नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करता था. बारिश के दौरान वो अपने भाई के साथ घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तीन थाने बरियातू, लालपुर और गोंडा की पुलिस ने रविवार देर रात तक उसकी तलाश की. लेकिन युवक नहीं मिला. पुलिस के साथ-साथ युवक के परिजन और दोस्त उसकी तलाश में जुटे हुए थे. युवक देव प्रसाद के बड़े भाई ने बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसके सामने ही उसका भाई पानी में बह गया और वो कुछ नहीं कर सका.