झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स परिसर में मिला नवजात का शव, सफाई कर्मचारी ने डिस्पोज करने के बजाए पार्क में फेंका - etv news

Newborn dead body found in RIMS. रांची में रिम्स प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रिम्स परिसर में एक नवजात का शव मिला है. सफाई कर्मचारी ने शव का निस्तारण करने के बजाय उसे पार्क में फेंक दिया.

Newborn dead body found in RIMS
RIMS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 5:58 PM IST

नवजात का शव मिलने के मामले में थाना प्रभारी का बयान

रांची: रिम्स में रविवार की दोपहर एक नवजात का शव मिला. नवजात का शव देखकर आसपास सनसनी फैल गई. इलाज के लिए रिम्स आ रहे लोगों की नजर जैसे ही नवजात के शव पर पड़ी, उन्होंने इसकी सूचना रिम्स थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया.

पूरे मामले को लेकर बरियातू थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल का कहना है कि मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को रिम्स में भर्ती कराया था. लेकिन दुर्भाग्यवश महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद महिला के पति ने रिम्स के स्वीपर से मृत नवजात के शव का अंतिम संस्कार करने को कहा और उसे 1500 रुपये भी दिए, लेकिन स्वीपर ने नवजात का अंतिम संस्कार नहीं किया और शव को ऑडिटोरियम के बगल वाले पार्क में फेंक दिया.

सफाई कर्मचारी की लापरवाही:बरियातू थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. इसकी जानकारी प्रबंधन को भी दी जायेगी. अगर नवजात के शव का नियमानुसार निस्तारण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में प्रबंधन के साथ-साथ ऐसे सफाई कर्मचारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

प्रबंधन की ओर से दिए गए हैं कई आदेश:गौरतलब है कि रिम्स के स्त्री रोग विभाग में कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. इसलिए ऐसी घटनाओं को लेकर प्रबंधन की ओर से कई बार आदेश दिये गये हैं. ताकि अगर कोई महिला मृत बच्चे को जन्म दे तो उसके शव का उचित तरीके से निस्तारण हो सके. नियम बनने के बावजूद रिम्स कर्मचारी और सफाई कर्मियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. जिसके कारण कई बार परिसर में नवजात शिशुओं के शव देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:रांची: रिम्स परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:RIMS के मोर्चरी में शव रखने में हुई चूक, काफी खोजबीन के बाद पोस्टमार्टम हाउस में ही मिली लाश

यह भी पढ़ें:रांची की मुक्ति संस्था ने 32 लावारिस शवों का कराया अंतिम संस्कार, रिम्स में महीनों से पड़े थे शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details