रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र के दुबैलिया गांव में बीती रात नदी में शिवा राम नाम के एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा शिवा राम सुबह 8 बजे घर से निकला था और रात में काफी देर तक वह घर नहीं लौटा.
रांची: नदी में मिला व्यक्ति का शव, 2 गिरफ्तार - रांची के दुबैलिया गांव में नदी से शव बरामद
रांची में बीती रात शिवा राम नाम के एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगाः मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा
इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पिठोरिया थाना को मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन में पता चला कि किसी ने शिवा की हत्या कर शव को नदी में फेक दिया है. जब पुलिस ने गहराई से मामले की जांच की तो पता चला कि शिवा के दोस्त और उसके भाई ने ही उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.