झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांके डैम में  मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

कांके डैम से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने मृतक की तस्वीर को जिले के सभी थानों में भेजा है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो तो उसके आधार पर मृतक की पहचान हो सके.

कांके डैम में  मिला अज्ञात युवक का शव

By

Published : Mar 11, 2019, 5:20 PM IST

रांची: सोमवार को कांके डैम से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई, शव की शिनाख्त के लिए पुलिस मृतक की तस्वीर को अलग-अलग थानों में भेज रही है.

कांके डैम में मिला अज्ञात युवक का शव

डैम में मछुवारे मछली मार रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर तैरते हुए शव पर गई. जिसके बाद उनलोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. गोताखोरों की मदद से शव को डैम से बाहर निकाला गया.

पुलिस ने मृतक की तस्वीर को जिले के सभी थानों में भेजा है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो तो उसके आधार पर मृतक की पहचान हो सके.

इस मामले में पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल यह मामला डूबने से मौत का लगता है, क्योंकि मृतक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details