झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सारजोमडीह पंजाबी ढाबा के पीछे होटल कर्मचारी का शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस - रांची टाटा हाइवे पर हत्या

रांची में सारजोमडीह पंजाबी ढाबा के पीछे होटल के ही एक कर्मचारी का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने होटल को बंद करवा दिया है और होटल मालिक से पूछताछ कर रही है.

dead-body-found-behind-sarajomdih-punjabi-dhaba-in-ranchi
होटल कर्मचारी का शव बरामद

By

Published : Sep 20, 2020, 3:40 PM IST

रांची: जिले में नामकुम थाना क्षेत्र के सारजोमडीह पंजाबी ढाबा के पीछे एक होटलकर्मी का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है. उसकी मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक पंजाबी ढाबा में काम करता था. इस मामले में नामकुम थाना प्रभारी ने होटल के मालिक और अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाना लाया है. युवक देर रात होटल से निकला था, जिसके बाद होटल के पीछे इसका बॉडी बरामद हुआ.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, ऑपरेशन ग्रीन हंट का किया विरोध

रांची टाटा हाइवे रोड पर स्थित पंजाबी ढाबा जहां देर रात तक ट्रक ड्राइवर का खाने-पीने के लिए जमावड़ा लगा रहता है. पीसीआर की टीम भी लगातार गश्त लगाते रहती है. होटल के कर्मचारी ने बताया कि किसी काम से युवक होटल से निकला था, उसके बाद वह वापस लौट कर नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पंजाबी ढाबा को भी बंद करा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद के कारण युवक की हत्या कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details