झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना मरीजों से रुबरू हुए डीसी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली जानकारी

राजधानी में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. प्रशासनिक अमला इसकी रोकथाम में दिन रात जुटा है. इसी क्रम में डीसी छवि रंजन ने जिले में संचालित कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेन्टर में एडमिट कोविड संक्रमित मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे रुबरू होते हुए व्यवस्था की जानकारी ली.

डीसी छवि रंजन
डीसी छवि रंजन

By

Published : Aug 8, 2020, 9:06 PM IST

रांचीः जिले के अस्पतालों में इलाजरत कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सभी सुविधा मिल रही है या नहीं, यह मालूम करना वर्तमान समय में चुनौती से कम नहीं है. लेकिन डीसी छवि रंजन ने इसका भी एक अनोखा रास्ता निकाल लिया है, जिससे वह सीधे इलाजरत मरीजों से रूबरू हो सकते हैं.

इसके तहत शनिवार को डीसी ने रांची जिले में संचालित कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेन्टर में एडमिट कोविड संक्रमित मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे मुलाकात की और वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. दरअसल कोरोना संक्रमित इलाजरत मरीज से मिलकर कुछ भी जानना वर्तमान समय में संभव नहीं है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा होता है.

ऐसे में कई बार कोविड सेंटर में व्यवस्था को लेकर सवाल उठे हैं, जिसकी जांच में भी कई परेशानी आती है. इसे ध्यान में रखते हुए रांची डीसी ने अनोखा तरीका निकाला है और उन्होंने सीधे कोरोना संक्रमित मरीज से ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात कर वहां की व्यवस्था की जानकारी लेनी शुरू की है.

इस दौरान डीसी छवि रंजन ने कई कोविड संक्रमित मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात चीत कर उनका हाल चाल लिया. साथ ही उन्होंने सभी को हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त भी किया. उन्होंने इस दौरान कई मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बढ़ता कोरोना का आंकड़ा, अब तक 16,542 संक्रमित, 154 की मौत

साथ ही उन्होंने सभी मरीजों से अस्पताल और कोविड केयर सेन्टर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. बातचीत के दौरान मरीजों ने उपलब्ध सुविधाओं को लेकर खुशी व्यक्त की है. साथ ही सभी मरीजों ने उपलब्ध सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न होने की बात कही है.

इसके साथ ही लोगों ने खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर समुचित व्यस्वथा के बारे में जानकारी दी. डीसी छवि रंजन ने सभी मरीजों को जल्द से जल्द ठीक होकर निकलने के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने सभी मरीजों को जिला प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया.

सिम्प्टोमैटिक मरीजों से बातचीत के दौरान उन्होंने ठीक होने के 28 दिनों के बाद स्वेच्छा से रिम्स पहुंचकर प्लाज्मा,ब्लड डोनेट करने की अपील की, ताकि इसका उपयोग प्लाज्मा थैरेपी के जरिए अन्य मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा सके. इसके साथ साथ उन्होंने सभी संक्रमितों को ठीक हो कर निकलने के बाद कम से कम 14 दिनों के लिए क्वरेंटाइन में रहने की सलाह भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details