झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: 24,000 रुपये ज्यादा वसूलने पर,सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को जिला प्रशासन का शोकॉज - रांची में 24हजार ज्यादा वसूला गया

रांची में कोरोना मरीजों से तय मानको से ज्यादा वसूलने की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और कई अस्पतालों को शोकॉज जारी किया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब देने के आदेश दिए है.

ranchi
अस्पताल को जिला प्रशासन का शोकॉज

By

Published : May 16, 2021, 8:06 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से ले रहा है. उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में आयुष्मान नर्सिंग होम के बाद इटकी रोड स्थित सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को रविवार को शोकॉज जारी किया. अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़े-स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस ने रांची में निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की दी हिदायत

तय मानक से ज्यादा राशि वसूलने का आरोप

सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर इटकी रोड रांची के रहने वाले शैलेंद्र कुमार साहू के इलाज के लिए तय मानक से ज्यादा वसूली करने का आरोप है. शैलेंद्र साहू कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे.

जांच में सही पाए गए आरोप

शिकायत मिलने पर उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर हेहल सीओ, सदर अस्पताल डॉ सव्यसाची मंडल शिकायत के मद्देनजर अस्पताल में उपस्थित होकर विभिन्न आयामों के अंतर्गत जांच की गई. जिसमें सरकार के स्तर से कोविड-19 के इलाज के लिए निर्गत दर से 24,000 अधिक भुगतान करवाने की बात सामने आई.

24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश

जिला प्रशासन ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के इस काम से आमजनों को भारी मानसिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है. लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details