झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NHAI और रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की DC ने की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

रांची में उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने एनएचएआई से पलमा से गुमला परियोजना के लिए ईटकी और बेड़ो सीओ को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया.

dc reviewed land acquisition projects
भू-अर्जन परियोजनाओं की DC ने की समीक्षा

By

Published : Feb 19, 2021, 10:41 AM IST

रांचीःउपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की गई. जिसमें उपायुक्त ने एनएचएआई के पलमा से गुमला परियोजना के लिए ईटकी और बेड़ो सीओ को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं:नए स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस में लगीं गुटबाजी की अटकलें, कार्यकारी अध्यक्षों के पोस्टर से परहेज की चर्चा

उपायुक्त ने परियोजना के अंतर्गत विभाग से आदेश प्राप्त करते हुए मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया. रांची रिंग रोड परियोजना मौजा बेरवारी, हेसल की समीक्षा करते हुए मुआवजा भुगतान के लिए संबंधित सीओ को रिपोर्ट तैयार करने को कहा.

परियोजनाओं में मुआवजा भुगतान की समीक्षा

वहीं विभिन्न परियोजनाओं में मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन प्राप्त होने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आम सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिन परियोजनाओं में राशि लैप्स हुई है. उसकी जानकारी विभाग को दें और विभिन्न परियोजनाओं में वनभूमि से संबंधित कोई मामला तो नहीं है, इसकी भी जानकारी उपायुक्त ने बैठक के दौरान ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details