झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा, विलेज एक्शन प्लान बनाने के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

रांची में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर पिछले हफ्ते जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई थी. इसमें सामने आई बातों को लेकर बैठक में उपायुक्त ने समीक्षा की. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल रांची से उपायुक्त ने विलेज एक्शन प्लान को लेकर जानकारी ली.

DC reviewed jal jeevan mission program in ranchi
जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा

By

Published : Feb 8, 2021, 10:33 PM IST

रांची:उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. समाहरणालय ब्लाॅक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए रांची, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता) रांची अंचल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल रांची उपस्थित थे.

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर पिछले हफ्ते जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई थी. इसमें सामने आई बातों को लेकर बैठक में उपायुक्त ने समीक्षा की. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल रांची से उपायुक्त ने विलेज एक्शन प्लान को लेकर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर विलेज एक्शन प्लान बनाने के कार्य में प्रगति लाएं. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने पूर्वी और पश्चिमी प्रमंडल रांची में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न स्कीम की जानकारी ली. उन्होंने दोनों प्रमंडलों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस आदि स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अभियंताओं को स्कीम के तहत किए जा रहे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने हाउस होल्ड टैप कनेक्शन की मासिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.


इसे भी पढे़ं: रांची: कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग की हुई समीक्षा, डीसी ने जारी किए कई निर्देश

वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा
उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक में जिला में अन्य सोर्स जैसे एमपी-एमएलए फंड, सीएसआर, डीएमएफटी, सीएसए, अनटाइड फंड आदि से लिए गए वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा की. इनसे कितने घरों में फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन लिए गए हैं, इसकी जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने वैसे जलस्रोतों की सूची बनाने का निर्देश दिए, जिनमें साल भर पानी रहता है. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे जल स्रोतों के आसपास कौन-कौन से गांव हैं, वहां कनेक्शन दिए जा सकते हैं या नहीं, इसका सर्वे कराएं. बैठक के दौरान गांवों संचालित जलापूर्ति योजनाओं में कितने कनेक्शन दिए गए हैं. इसमें जमीन और विधि व्यवस्था की कोई समस्या तो नहीं, इसकी भी समीक्षा उपायुक्त ने की है. उपायुक्त छवि रंजन ने कितने विद्याालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी के कनेक्शन हैं इसकी समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल को आवश्यक निर्देश दिए. जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण योजना है. इस मिशन के माध्यम से वर्ष 2024 तक चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता एवं गुणवत्ता पूर्ण पीने योग्य पानी पहुंचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details