बेड़ोः रांची जिले के इटकी अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण उपायुक्त छवि रंजन ने किया. उपायुक्त अपने मातहतों के साथ 11.30 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और करीब दो घंटे तक प्रखंड और अंचल कार्यालय के सभी पंजी, दस्तावेजों की गहनता के साथ जांच की. भूमि से संबंधित दाखिल खारिज के लंबित मामलों को लेकर उपायुक्त ने अंचलकर्मियों से सवाल जवाब भी किया.
डीसी ने प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, अन्न प्रासन में नौनिहालों को खिलाई खीर - बाल विकास परियोजना
रांची जिले के इटकी अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण उपायुक्त छवि रंजन ने किया. उपायुक्त अपने मातहतों के साथ 11.30 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और दो घंटे तक प्रखंड और अंचल कार्यालय के सभी पंजी, दस्तावेजों की गहनता के साथ जांच की.
ये भी पढ़ें-विश्व गोरैया दिवसः घर-आंगन में चहचहाने वाली घरेलू चिड़िया, कहां खो गयी?
बाद में डीसी प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्न प्रासन और गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उपायुक्त ने चार महिलाओं की गोद भराई और तीन नौनिहालों को खीर खिलाया. इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय शपथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पानी बचाव से संबंधित शपथ दिलाई. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ उप समाहर्ता राजेश कुमार बरवार, भूमि सुधार अपर समाहर्ता मनोज रंजन, एडीएम नक्सल आशिफ इकराम, जिला योजना पदाधिकारी केवल कुमार अग्रवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह आदि मौजूद रहे.