झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: केजीबीवी नामकुम में लगी डीसी की पाठशाला, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए छात्राओं को दिए टिप्स

रांंची में उपायुक्त ने नामकुम के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उन्हें परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्था के बारे में वार्डन से कई अहम जानकारी ली.

dc-inspected-kasturba-gandhi-girls-school-in-ranchi
डीसी की पाठशाला

By

Published : Mar 17, 2021, 6:05 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने नामकुम के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय के छात्राओं से संवाद करने के साथ उपायुक्त ने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों, वार्डन और शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

छात्राओं से संवाद करते डीसी

इसे भी पढे़ं:गिरिडीहः अतिवीर फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कोलकाता, रांची और पटना की टीम कर रही है जांच



उपायुक्त के लिए छात्राओं ने गाया स्वागत गान
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचने पर उपायुक्त छवि रंजन का छात्राओं ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया. सुरीले अंदाज में ढोलक की थाप पर उपायुक्त के लिए छात्राओं ने स्वागत गान गाया.

स्कूल का निरीक्षण करते डीसी



केजीबीवी में लगी उपायुक्त की पाठशाला
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त केजीबीवी नामकुम में चल रही अलग-अलग कक्षाओं में पहुंचे. दसवीं और बारहवीं के छात्राओं के साथ उपायुक्त ने संवाद किया. संस्कृत, इतिहास, गणित, अंग्रेजी, स्मार्ट क्लास की कक्षाओं में पहुंचकर उपायुक्त ने छात्राओं से कई सवाल भी पूछे, जिसका जवाब छात्राओं की ओर से दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित शिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छात्राओं को इस तरह से जानकारी दें कि उन्हें भविष्य में भी इसका लाभ मिल सकें, विषय को मजेदार तरीके से छात्राओं के सामने रखें, ताकि वो उनमें रुचि दिखाएं.

इसे भी पढे़ं:नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को चटाई धूल, 10-0 से दी मात



मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए छात्राओं को दिए टिप्स
वहीं दसवीं और बारहवीं की छात्राओं को उपायुक्त ने परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. उपायुक्त ने कहा कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें, तनाव लेने से क्षमता और प्रदर्शन दोनों प्रभावित होते हैं. उन्होंने छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया. आगामी परीक्षा के छात्राओं को उपायुक्त ने शुभकामनाएं भी दी.

छात्राओं को टिप्स देते डीसी



वार्डन से ली स्कूल की व्यवस्था की जानकारी
उपायुक्त ने विद्यालय के वार्डन से पूरी व्यवस्था और कमियों की जानकारी ली. वार्डन ने बताया कि स्कूल में कमरों और बेड की आवश्यकता है. इस पर उपायुक्त ने एडीपीओ को आवश्यकता के अनुसार कमरे और बेड का प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं: रांची:36 खिलाड़ी गृह विभाग में बनेंगे कॉन्स्टेबल, सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र


बिस्किट, नैपकीन और साड़ी का वितरण
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम के छात्राओं के लिए बिस्किट और नैपकीन भी दिया गया. उपायुक्त ने वार्डन को निर्देश दिया कि छात्राओं को हाइजीन के प्रति विशेषकर जागरुक करें, इसके अलावा विद्यालय में महिला सफाईकर्मियों के लिए साड़ी का भी वितरण किया गया. इसके साथ ही उपायुक्त ने नामकुम प्रखंड का सह अंचल कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. उपस्थिति पंजी के जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड और अंचल कर्मियों को समय पर ऑफिस नहीं आने पर कार्यवाई की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details