रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने आगामा विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने कोषांगों के अलावा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों की वनरेबिलिटी मैपिंग बेहद जरुरी है. मतदाताओं को कोई नकारात्मक रूप से वोटिंग के लिए प्रभावित तो नहीं कर रहा है. इसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर इसकी रिपोर्ट 18 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, दिव्यांग वोटरों को चिन्हित करना, बूथ मैनेजमेंट प्लान, आदर्श आचार संहिता से जुड़े मामले, राजनीतिक दलों के साथ बैठक, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, बीएलओ को प्रशिक्षण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए हैं.