झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची डीसी छवि रंजन ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के कार्य प्रगति की ली जानकारी, दिए निर्देश - dc chavi ranjan analysis meeting

रांची डीसी छवि रंजन ने बुधवार को मोरहाबादी स्थित गोपनीय कार्यालय में आयोजित बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को लाइवलीहुड के लिए केवीके के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर अनुमति प्राप्त कर अलग-अलग बैच बनाकर ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया.

DC ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की, dc chavi ranjan analysis meeting in ranchi
बैठक में शामिल छवि रंजन

By

Published : Sep 2, 2020, 9:07 PM IST

रांचीः जिले के डीसी छवि रंजन ने बुधवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की. मोरहाबादी स्थित गोपनीय कार्यालय में आयोजित बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली. जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल, सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिये.

पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश

15वें वित्त आयोग और मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त ने पदाधिकारी से लक्ष्य, अब तक किए गए कार्य और योजनाओं को पूरी करने में आ रही बाधा की रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही एसपीएमआरएम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को चिन्हित कर राशि आवंटित होने पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण पीएमजीएसवाई योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली और बाकी बचे कार्यों को पूर्ण करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

और पढ़ें- रांची: केली बंगलो के बाहर प्रशासन की सख्ती, बुधवार को नहीं दिखी लोगों की भीड़

जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने लाइवलीहुड के लिए केवीके के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर अनुमति प्राप्त कर अलग-अलग बैच बनाकर ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया. साथ ही एनएचएआई, पीएमकुसुम सीएएमपीए, आंगनबाड़ी सेंटर को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्य प्रगति तीव्र करने के निर्देश दिए. इस बैठक में राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, निदेशक, डीआरडीए, निदेशक जरेडा, मंडलीय व्यवसायिक प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे,जिला वन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,रांची पूर्वी और पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता, रोड डिविजन और सीएससी मैनेजर उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details