झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: डीसी ने की लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील, कहा- जिला प्रशासन को दें ईदी: डीसी

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इस दौरान सभी पर्व त्योहार फीका पड़ते जा रहा है. शुक्रवार को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी. इसे देखते हुए रांची के डीसी ने लोगों से घर पर रहकर ईद मनाने की अपील की है.

dc appeals to people to celebrate eid by staying in homes in ranchi
डीसी की अपील

By

Published : May 14, 2021, 2:08 AM IST

रांची:जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को रांची वासियों से घर पर रहकर ईद मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अब तक आप सभी का सहयोग मिला है, जो आगे भी अपेक्षित है, कोरोना संक्रमण को देखते हुए और भी ज्यादा सावाधानी बरतने की जरुरत है.

डीसी की अपील

इसे भी पढ़ें:बोले मंत्री बादल पत्रलेखः युवाओं के लिए 2.40 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध


उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए राज्य सरकार के ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें, ईद के दौरान सामाजिक दूरी और कोरोना से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों का पालन कर जिला प्रशासन को ईदी दें. उपायुक्त ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों और संगठनों से भी से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों को अपने-अपने घरों से इबादत करने के लिए प्रेरित करें, साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को अवश्य दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details