रांची:पंचायत चुनाव 2022 की मतगणना राजधानी के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में होगी. पंडरा में स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है, जहां मतदान के बाद बैलट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. रांची डीसी छवि रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने पंडरा में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान रांची के उप विकास आयुक्त विशाल सागर एवं पंचायत चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांग के वरीय और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
पंचायत चुनाव 2022: रांची में पंडरा बाजार प्रांगण समिति में होगी मतगणना, डीसी और एसएसपी ने किया निरीक्षण - Jharkhand Latest News in Hindi
रांची में पंचायत चुनाव 2022 के मतगणना को लेकर व्यवस्था की जा रही है. मतदान के बाद मतगणना पंडरा बाजार समिति प्रांगण में की जाएगी, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. रांची डीसी और एसएसपी सुरेंद्र झा ने खुद वहां जाकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022: पढ़े-लिखे प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, अब 14 मई का इंतजार
डीसी ने दिए ये निर्देश: निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने बैलट बॉक्स प्राप्ति को सुगम और सरल बनाने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने आवश्यक जगह पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया ताकि मतगणना के दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों को आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके. पंडरा बाजार समिति में मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया. उन्होंने पेयजल सुविधा, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं आदि को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मतदान के बाद बैलट बॉक्स की सुरक्षा को लेकर भी उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.