रांची:क्रिसमस को लेकर रांची के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जैसे-जैसे प्रभु यीशु के जन्म का समय नजदीक आ रहा है, ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी उत्साहित हो रहे हैं. क्रिसमस को लेकर कई संगठन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ईसाई समुदाय के लोग गिटार और डांस के जरिए क्रिसमस का आनंद उठा रहे हैं.
डांस प्रतियोगिता का आयोजन:क्रिसमस के मद्देनजर रांची में एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी उपस्थित रहीं. क्रिसमस से पहले महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था फ्रेंजी डांस स्टूडियो की ओर से डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राजधानी के कई बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देते हैं. झारखंड की संस्कृति और परंपराओं की चर्चा पूरे देश में होती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किये जायेंगे, ताकि झारखंड के युवाओं की कला को सामने लाया जा सके.