रांचीः झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक बारिश का हाल ऐसा ही रहेगा. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से हो रहा है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही. जिसका नतीजा ये है कि राजधानी समेत कई बड़े डैम का जलस्तर बढ़ गया है और पानी का दबाव कम करने के लिए डैम के फाटक खोल दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा
कांके और रूक्का डैम का गेट खोला गया
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 24 घंटे से झारखंड में लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद कांके डैम और रुक्का डैम का फाटक खोला गया. बीती रात कांके डैम का लेवल 27 फीट के ऊपर और रुक्का डैम का 33 फीट क्रॉस कर गया. जिसके बाद फाटक खोल दिया गया.
रांची के कांके डैम का गेट खुला कांके डैम की कुल क्षमता 28 फीट है. मगर 27 फीट चढ़ने के बाद ही डैम की सुरक्षा के लिहाज से फाटक खोल दिया जाता है. इसी तरह रुक्का डैम की कुल क्षमता 36 फीट है, लेकिन 33 क्रॉस करने के बाध सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फाटक खोल दिया जाता है. कांके डैम की क्षमता 28 फीट और रुक्का डैम की क्षमता 36 फीट है. जबकि हटिया डैम का जलस्तर भी खतरे के निशान के नीचे है. हटिया डैम की कुल क्षमता 38 फीट है. जबकि इसमें 28 फीट पानी है इसलिए इसकी फाटक खोलने की नौबत नहीं आयी है.
तेनुघाट डैम के 6 फाटक खोले गए
झारखंड में लगातार बारिश से दामोदर नदी उफान पर है. बोकारो के तेनुघाट डैम में बढ़ते जलस्तर को लेकर शनिवार को इसके 6 फाटक खोले गए. प्रति सेकेंड 44 हजार 180 क्यूसेक पानी दामोदर में छोड़ा जा रहा. इधर लगातार बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का दो फाटक भी शुक्रवार देर रात खोला गया था. तेनुघाट डैम की 882 फीट पानी स्टोरेज करने की क्षमता है. जिसमें 852 फीट पानी स्टोरेज रखा जाता है. बरसात के समय में पूर्व से डैम से पानी स्टोरेज की क्षमता कम कर के 821 फीट तक रखा जाता है. बांध प्रशासन ने दामोदर नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है.
तेनुघाट डैम का फाटक खोला गया इसे भी पढ़ें- JHARKHAND WEATHER: तीन दिन तक बारिश होने की संभावना
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मॉनसून प्रबल रहा है. राज्य में सभी स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है और कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. वर्तमान में मॉनसून फिरोजपुर, हिसार, मेरठ से होते हुए झारखंड के बोकारो से गुजर रहा है. मौसम का ऐसा मिजाज अगले तीन दिन तक बने रहने की संभावना है.