झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न ओटीपी पूछा और न ही आया कोई मैसेज, फिर भी खाते से गायब हो गए 1.20 लाख - jharkhand news

राजधानी रांची में साइबर अपराधी लगातार आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हर दिन साइबर ठग किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. इस बार तो साइबर अपराधियों ने पीड़ित से न तो ओटीपी पूछा और ना ही कोई मैसेज भेजा सीधे खाते से 1.20 लाख गायब कर दिए.

cyber fraud in ranchi
cyber fraud in ranchi

By

Published : Sep 16, 2021, 10:07 PM IST

रांची: साइबर अपराधी अब बिना ओटीपी हासिल किए ही खाते में सेंध मारकर बैंक खातों से निकासी कर रहे हैं. ताजा मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली सैयदा खातून से बिना ओटीपी लिये साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.20 लाख की निकासी कर ली. सैयदा को इस बात की जानतारी तब हुई, जब उनके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया. घटना 13 से 15 सितंबर के बीच की है. इस संबंध में सैयदा ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें-फेसबुक को हथियार बना साइबर अपराधियों ने युवती के खाते से उड़ाए 1.81 लाख

क्या है आवेदन में

डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला नेजाम नगर की रहने वाली सैयदा ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि उनका खाता रांची के धुर्वा स्थित केनरा बैंक में है. 13 तारीख से लेकर 15 तारीख के बीच उनके खाते से अचानक पैसे गायब होने लगे. सैयदा के अनुसार 13 को 20 हजार, 14 को 60 हजार और 15 सितंबर को 40 हजार की निकासी हुई. राशि निकासी से पहले न तो उनसे कोई ओटीपी लिया गया और न ही राशि का कोई ट्रांजेक्शन ही किया गया है. बैंक से मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें राशि निकासी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने बैंक में फोन कर एटीएम को ब्लॉक करवाया.

ये भी पढ़ें-Cyber Crime: नियम से ही नियमों को तोड़ने में माहिर साइबर ठग! हाई टेक अपराधियों के आगे बेबस पुलिस


साइबर पुलिस जुटी जांच में

राजधानी में साइबर अपराधों की बाढ़ सी आई हुई है. हर दिन लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी रांची के गोंदा इलाके से एक युवती के खाते से 1.81 लाख गायब कर दिए गए थे और अब डोरंडा में नया मामला आ गया, दोनों ही मामलों को लेकर साइबर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है. जांच इस बात की हो रही है कि आखिर बिना ओटीपी के पैसे साइबर अपराधियों ने उड़ाए कैसे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details