झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyber Crime In Jharkhand: कैदियों के परिजनों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी, झारखंड के कई जिलों में मामले दर्ज - जेल में बंद कैदियों का डाटा

साइबर अपराधियों के निशाने पर अब राज्य के विभिन्न जेलों में बंद अपराधियों के परिजन आ गए हैं. साइबर अपराधी बंदियों के परिजनों को फोन कर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे कई मामले राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. कैसे बंदियों के परिजनों से साइबर अपराधी कर रहे हैं ठगी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-April-2023/jh-ran-05-cyberissue-photo-7200748_01042023190737_0104f_1680356257_952.jpg
Cyber Fraud With Prisoners Relatives In Jharkhand

By

Published : Apr 1, 2023, 8:44 PM IST

रांची:झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधी हर दिन आम हो या खास किसी न किसी अपना शिकार जरूर बनाते हैं. बेहद कठिनाई से पकड़े जाने की वजह से साइबर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अब तो साइबर अपराधी जेल में बंद आत्मसमर्पण कर चुके इनामी नक्सलियों सहित कई कुख्यात अपराधियों के परिजनों से भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, गुमला सहित कई जिलों में ऐसे मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिनमें साइबर अपराधियों के द्वारा जेल में बंद बंदियों के परिजनों से उनके नाम पर ठगी कर ली है.
ये भी पढे़ं-Cyber Criminals: एक ही मोबाइल में 6 लाख लोगों का डाटा, नाम-पता, सैलरी, अकाउंट नंबर सबकुछ, पुलिस ने दबोचा

कैसे करते हैं ठगीः पिछले एक महीने के भीतर साइबर अपराधियों ने जेल में बंद एक दर्जन से ज्यादा कैदियों के परिजनों से ठगी की कोशिश की है. जिसमें से कई में वो कामयाब भी हुए हैं. सभी मामलों में ठगी का तरीका बिल्कुल एक जैसा था. साइबर अपराधियों ने सबसे पहले विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के परिजनों के नंबर हासिल किए और फिर उन्हें फोन कर यह विश्वास दिलाया कि उनके जो परिजन जेल में बंद हैं उनके साथ जेल के अंदर हादसा हो गया है. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. ऐसे में इलाज के लिए उन्हें जल्द से जल्द पैसों की जरूरत है. कैदियों के परिजन फोन आने के बाद घबरा जाते हैं और तुरंत फोन करने वाले के द्वारा दिए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. झारखंड के गुमला, रांची और जमशेदपुर में ऐसे मामले थानों में रिपोर्ट किए गए हैं.

25 लाख के इनामी रहे कान्हू मुंडा के परिजनों से कर ली ठगीः कुख्यात नक्सली कमांडर कान्हू मुंडा के परिजनों से भी साइबर अपराधियों ने ठगी को अंजाम दिया है. 25 लाख के इनामी रहे कान्हू मुंडा ने जमशेदपुर में साल 2017 में आत्मसमपर्ण कर दिया था. कान्हू मुंडा फिलहाल जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद है. पिछले महीने यानी 22 मार्च को कानों की पत्नी बैशाखी को एक शख्स ने फोन करके बताया कि आपके पति को जेल में हार्ट अटैक आ गया है. ऐसे में उनके इलाज के लिए तुरंत पैसे की जरूरत है. कान्हू की पत्नी परेशान हो कर अपने परिजनों को पूरी बात बता ही रही थी कि तभी उसकी बेटी के फोन नंबर पर भी उसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि जल्द से जल्द पैसे का उपाय करें आपके पिता को हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद आनन-फानन में 45 हजार रुपए फोन करने वाले के खाते में जमा करा दिए गए. दूसरे दिन जब परिजन भागे-भागे घाघीडीह जेल पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि कान्हू बिल्कुल स्वस्थ है, तब उन्हें समझ में आया कि उनके साथ ठगी की गई है. जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

गुमला और रांची में भी कैदियों के परिजनों से हुई ठगीःजिस तरह से साइबर अपराधियों ने कान्हू मुंडा के परिजनों से ठगी की, ठीक उसी अंदाज में गुमला और रांची जेल में बंद कुछ बंदियों के परिजनों से भी साइबर अपराधियों ने ठगी को अंजाम दिया है. रांची जेल के आधा दर्जन कैदियों के परिजनों से ठगी की कोशिश की गई थी. रांची जेल में बंद दिलीप मुंडा के परिजनों को भी अपराधियों ने उसके घायल होने की सूचना देकर 2200 रुपए ठग लिए. रांची के गुमला जेल में बंद दो कैदियों के परिजनों से उनके बीमार होने की बात कह कर ठगी की गई है. साइबर अपराधियों ने कई कैदियों के परिजनों से 1000 से लेकर 1500 तक रुपए तक की ठगी की है. ऐसे मामलों की रिपोर्ट थाने में नहीं दर्ज हुई है.

जेल में बंद कैदियों का डेटा हासिल कर चुके हैं साइबर अपराधीःदरअसल, साइबर अपराधी जेल में बंद कैदियों का डाटा हासिल कर चुके हैं. अब उसी डाटा के आधार पर वे कैदियों के परिजनों को फोन कर इलाज के नाम पर ठगी कर रहे हैं. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि यह सभी ठगी के घटनाएं झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों के द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा है. झारखंड के साइबर अपराधियों के द्वारा दूसरे राज्यों के कुछ जेलों में बंद कैदियों के परिजनों से भी ठगी की गई है.

ये भी पढे़ं-झारखंड में 5G नेटवर्क से बढ़ेगी साइबर अपराधियों की ताकत या पुलिस की राह होगी आसान, जानिए इस रिपोर्ट में

एक दर्जन लोगों से किया गया ठगी का प्रयासः मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने एक दर्जन से ज्यादा कुख्यात नक्सलियों और अपराधियों के परिजनों से ठगी का प्रयास किया है. इनमें से कुछ मामले थाने में रिपोर्ट हो गए हैं, जबकि कुछ में रिपोर्टिंग नहीं की गई है.

जेल प्रशासन भी हुआ सतर्कःलगातार आ रहे ठगी के केस को देखते हुए एक तरफ जहां जेल प्रशासन मामले को लेकर गंभीर हो चुका है. जेल प्रशासन की तरफ से यह अपील भी की गई है कि अगर इस तरह के कोई भी फोन कॉल परिजनों को आते हैं तो वे उसकी पड़ताल करके ही कुछ करें. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर जेल के अंदर किसी कैदी की तबीयत बिगड़ती है या फिर उसे चोट लगती है तो उसका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है. गंभीर बात होने पर स्वयं जेल प्रशासन की तरफ से परिजनों को इसकी जानकारी दी जाती है.

पुलिस कर रही जांचः इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि राजधानी रांची में जेल में बंद एक कैदी के परिजनों से ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. रांची एसएसपी ने यह अपील भी की है कि अगर इस तरह के कोई भी फोन कॉल बंदियों के परिजनों को आते हैं तो वे पहले जांच कर लें, रांची पुलिस इस तरह के साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए काम कर रही है. जल्द ही इसके पीछे शामिल साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details