झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyber Crime: सावधान! सेटअप बॉक्स रिचार्ज करवा रहे हैं तो रहिए सतर्क, साइबर अपराधियों की है आप पर नजर

साइबर अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. हमेशा नए-नए तरीके अपनाकर वे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसबार रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक शख्स साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हुआ है. अपराधियों ने उससे 1.98 लाख की ठगी कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 7:17 AM IST

रांचीः साइबर अपराधियों के नित नए पैंतरे से पुलिस परेशान है तो वहीं साइबर क्रिमिनल्स के चक्कर में फंसने वाले लोग अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने सेटअप बॉक्स रिचार्ज करवाने के नाम पर 1.98 लाख रुपये की ठगी कर डाली.

ये भी पढ़ेंः Koderma Crime News: कोडरमा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 20 लाख, आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

क्या है पूरा मामलाःरांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम के रहने वाले महेंद्र कुमार यादव इस बार साइबर ठगों के शिकार बने हैं. मात्र 15 मिनट के भीतर साइबर अपराधियों ने महेंद्र कुमार यादव के खाते से 1.98 लाख रुपये निकाल लिए. मामले को लेकर महेंद्र कुमार यादव ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में महेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि तीन जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने महेंद्र कुमार यादव से बताया कि वह एयरटेल डिजिटल के टीवी कस्टमर केयर से बोल रहा है, साइबर अपराधी को कस्टमर केयर का पदाधिकारी समझकर उसके कहने पर प्ले स्टोर से राष्ट्र डेट ऐप डाउनलोड किया, फिर एयरटेल डिजिटल टीवी ऐप पर 50 रुपये का रिचार्ज करवाया, जैसे ही रिचार्ज हुआ महेंद्र कुमार यादव के एचडीएफसी बैंक के खाते से 1.98 लाख गयाब हो गए.

दो दिन पहले किया था रिचार्जःमहेंद्र कुमार यादव ने अपने एयरटेल सेटअप बॉक्स को 2 दिन पहले ही रिचार्ज किया था, लेकिन उसके बावजूद टीवी स्क्रीन पर पर नॉन स्क्राइबर लिखा आ रहा था. इसी दौरान जब साइबर अपराधी का फोन आया तो महेंद्र ने उसे वास्तविक एयरटेल प्रतिनिधि समझ लिया. गूगल पर सर्च करने की वजह से महेंद्र कुमार यादव को साइबर अपराधियों ने अपने चुंगल में फंसा लिया. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाने के द्वारा साइबर क्राइम ब्रांच को भी मामले की जानकारी दी गई है ताकि खाते से निकाले गए पैसे के मनी ट्रेल की जानकारी हासिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details