रांची:इंटरनेट के जरिए प्यार और रिश्ते तलाशने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि इन राहों में बड़े धोखे हैं. राजधानी रांची में हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें ऑनलाइन प्यार के चक्कर में इमोशन इतना हावी हुआ कि बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया. ये सिर्फ लड़कों के साथ नहीं हुआ है, बल्कि लड़कियों के साथ भी हो रहा है. लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अब तो साइबर सुरक्षा टीम की तरफ से ऑनलाइन प्यार से बचने के लिए बकायदा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Matrimony fraud: मैट्रिमोनियल साइट पर इंजीनियर ने खोजी 'दुल्हन', लग गया ₹1.14 करोड़ का चूना
ऑनलाइन प्यार पड़ रहा महंगा:कुछ दिन पहले रांची के साइबर क्राइम ब्रांच में हाथों में कई कागजात लेकर एक 25 साल की युवती पहुंची, देखने में वह युवती काफी पढ़ी लिखी लग रही थी. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उस युवती ने बताया कि मैरिज साइट के जरिए एक लड़के ने उससे सात लाख रुपये ठग लिए हैं. युवती के अनुसार मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई. नंबर का आदान प्रदान हुआ. रांची में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का हवाला देते हुए सात लाख रुपये ठग लिए, पैसे लेने के बाद उसने अपना प्रोफाइल भी डिलीट कर दिया. अब वह थक हार कर थाने में मामला दर्ज करवा रही है. सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ऐसे मामलों में ठगी के शिकार होने वाले में सिर्फ लड़के नहीं हैं बल्कि बड़े पैमाने पर लड़कियां भी ठगी की शिकार हुईं हैं. ऐसे मामले राजधानी में कई थाने में रिपोर्ट किए हुए हैं. कुछ मामले तो शारीरिक शोषण से भी जुड़े हुए हैं, जिनमें ऑनलाइन दोस्ती के बाद लड़कियां धोखे का शिकार हो गईं.
ठगी के मामलों में रिपोर्ट:इंटरनेट पर फेक प्रोफाइल के जरिए कुछ लड़के और लड़कियां प्यार के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेहतरीन प्रोफाइल बनाकर पहले दोस्ती और फिर रात भर बातें उसी बीच एक का यह कहना कि वह बहुत भारी मुसीबत में फंस गया है या गई है. और फिर शुरू हो जाता है ठगी का धंधा. चैटिंग और बातचीत की वजह से लड़का हो या लड़की वह इतने इमोशनल हो जाते हैं कि पैसे का भुगतान तुरंत कर देते हैं, जैसे ही पैसे का भुगतान होता है फेक प्रोफाइल क्लोज जाता है.
उसके बाद यह समझ में आता है कि ऑनलाइन प्यार के चक्कर में वह अपना पैसा गवां बैठे हैं. ठगी के मामले तो थाने और साइबर क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट किए जा रहे हैं. इसमें 2 महीने के भीतर राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऑनलाइन प्यार के चक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लड़के लड़कियों ने अपने पॉकेट खाली किए हैं. 8 लोगों ने थाने में कंप्लेन दर्ज कराया है. बाकी लोक लाज के भय से थाने तक नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने शिकायत जरूर करवाई पर वह लिखित रूप में नहीं था, इसलिए उस पर अग्रतर कार्रवाई नहीं हुई.