झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वर्ष 2023 की विदाई के लिए राजधानी के पार्कों में उमड़ी भीड़, बच्चे ले रहे टॉय ट्रेन का मजा

Crowd in Ranchi parks. साल 2023 को विदाई रांची वासी पिकनिक मनाकर दे रहे हैं. रांची के विभिन्न पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बच्चे, बुजुर्ग सभी अपने परिवार के साथ पुराने साल को विदाई दे रहे हैं और नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.

Crowd in Ranchi parks
Crowd in Ranchi parks

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 6:21 PM IST

रांची के पार्कों में लोग ले रहे आनंद

रांची: साल 2023 का आखिरी दिन और वह भी रविवार! आज छुट्टी के दिन रांची और आसपास के सभी पार्कों, जलाशयों और बांधों में काफी चहल-पहल दिखी. राजधानी रांची में ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स पार्क, कॉरपोरेशन पार्क, ऑक्सीजन पार्क, हिनू में श्री कृष्ण पार्क, रातू में फन कैसल, रॉक गार्डन, सिदो कान्हो पार्क सहित आदि सभी पार्कों में बड़ी संख्या में लोगों ने साल 2023 के आखिरी दिन का लुत्फ उठाया.

ज्यादातर पार्कों में सुकून देने वाला दृश्य यह दिखा कि ज्यादातर परिवार की तीन पीढियां एक साथ पार्क में पिकनिक मनाते दिखीं. बुजुर्ग और बच्चों के साथ ज्यादातर परिवार के लोग घर से ही पकवान बनाकर पार्क लाए और यहां उन्होंने सामूहिक रुप से एक साथ दोपहर का भोजन किया. ओरमांझी के रूक्का डैम के पास पहुंचकर लोगों ने डैम और जंगल सफारी दोनों का एक साथ आनंद लिया. किसी ने डैम के किनारे पिकनिक मनाई तो किसी ने प्राकृतिक जंगल के बीच जाकर साल 2023 को अलविदा कहा.

सिदो कान्हू पार्क में बच्चों ने टॉय ट्रेन का लिया आनंद:वन विभाग द्वारा संचालित रांची का सिदो कान्हू पार्क बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यहां बच्चे सौर ऊर्जा से चलने वाली टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते नजर आए, वहीं बच्चे आकर्षक जिप लाइन, "ही-बी-जी-बी" और नेट माउंटिंग का आनंद लेते नजर आए.

कटहल मोड़ से सिदो कान्हो अपने बच्चों और परिवार के साथ पार्क पहुंचे आशीष साहू ने बताया कि साल का आखिरी दिन और वह भी रविवार, 2023 को विदाई देने और 2024 के आगमन का जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि वह यहां पिकनिक मनाने आये हैं. कामना है कि नया साल भी 2023 की तरह अच्छा हो.

कांके स्थित रॉक गार्डन में डैम के साथ रॉक गार्डन का आकर्षक नजारा देखने आयीं रिंकी ने कहा कि वह बिहारशरीफ से यहां आयी हैं. उनकी बहन रांची में रहती हैं, इसलिए इस साल नया साल मनाने के लिए वह दो दिन पहले ही रांची आयी थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने पतरातू डैम देखा है. आज रॉक गार्डन और आगे पहाड़ी मंदिर और रीमिक्स फॉल देखने का प्रोग्राम है.

मौसम भी साथ देगा:रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक जनवरी की सुबह की शुरुआत कोहरे से होगी, दिन में आसमान में छिटपुट बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन बारिश की संभावना कम है. 01 जनवरी की रात और 02 जनवरी की सुबह तक राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश होगी. वहीं, 03-04 जनवरी को कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है. इस तरह देखा जाए तो नए साल 2024 के आगमन के समय रांची का मौसम काफी सुहावना रहेगा.

यह भी पढ़ें:धनबाद में आज धूम मचाएंगे पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह और ममता शर्मा, नए साल के स्वागत में होगा रंगारंग कार्यक्रम

यह भी पढ़ें:पिकनिक स्पॉट पर लोगों से सावधान रहने की अपील, पलामू पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें:नए साल को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुडदंगियों से सख्ती से निपटने का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details