झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

LIVE LOOT: रांची में अपराधियों के दुस्साहस का वीडियो

राजधानी रांची में सोमवार की शाम अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी (Poultry Businessman) से 4 लाख 85 हजार रुपया हथियार के बल पर लूट लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, जिसमें अपराधी बेखौफ होकर हथियार के बल पर घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat
LIVE LOOT

By

Published : Jul 13, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:38 PM IST

रांची:शहर के पंडरा ओपी (Pandara OP) क्षेत्र में अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी (Poultry Businessman) से 4 लाख 85 हजार रुपया हथियार के बल पर लूट लिया. चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक मुर्गा कारोबारी के दुकान में पहुंचे और हथियार के बल पर पैसे लूट कर फरार हो गए. पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है, जिसमें अपराधियों का दुस्साहस दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें:बोकारो में मनचले युवक की पिटाई LIVE!



पहले की बातचीत फिर हथियार के बल पर लूटपाट
रांची के पंडरा इलाके में इस वारदात को चार अपराधियों ने सोमवार की शाम को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले दो अपराधी आकर कारोबारी पवन गुप्ता से बातचीत करते हैं, लगभग 5 मिनट तक बातचीत करने के दौरान अपराधी मुर्गा खरीद बिक्री की बात करते हैं, उसके बाद दोनों अपराधी बाहर निकल जाते हैं.

देखें वीडियो

4 लाख 85 हजार रुपये की लूट

दोनों अपराधी थोड़ी ही देर में अपने तीसरे साथी के साथ हथियार लिए दुकान के अंदर प्रवेश कर जाते हैं, जबकि उनका चौथा साथी बाहर खड़ा रहता है. दुकान के अंदर आते ही अपराधी पवन कुमार गुप्ता को अपने कब्जे में ले लेते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनके पास मौजूद 4 लाख 85 हजार लूट लेते हैं. लगभग 10 मिनट तक अपराधी लूट की वारदात को बड़े आराम के साथ बेखौफ होकर अंजाम देते हैं. इस दौरान दुकान के एक-एक दराज को अपराधी खंगाल लेते हैं और उसमें जो भी पैसा मिलता है वह अपने साथ लेकर चले जाते हैं.


इसे भी पढ़ें:गुमला का मरवा जंगल बना नक्सलियों का सेफ जोन, कदम कदम पर बिछाया मौत का सामान


दुकान मालिक को कमरे में बंद कर अपराधी फरार
लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान के मालिक पवन कुमार गुप्ता को जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर देते हैं और उसके बाद वहां से फरार हो जाते हैं. उससे पहले सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि अपराधी पवन कुमार गुप्ता का मोबाइल छीनकर उसे तोड़ देते हैं, ताकि पवन कुमार गुप्ता किसी को सूचना नहीं दे सके. अपराधियों के फरार होने के बाद पवन कुमार गुप्ता किसी तरह घर से बाहर निकलते हैं और अपने परिजनों को जानकारी देते हैं, जिसके बाद पंडरा थाने में मामला दर्ज करवाया जाता है.



अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पवन कुमार गुप्ता का पंडरा इलाके के पावा टोली में श्री पोल्ट्री सेंटर के नाम से मुर्गा दुकान है. लूट की वारदात के बाद पूरा परिवार दहशत में है. वहीं रांची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के धरपकड़ का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details