Ranchi Crime News: बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख की चोरी - बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी
रांची में बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख की चोरी का मामला सामने आया है. मांडर थाना क्षेत्र के पास एनएच 75 में ये वारदात पेश आई है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
रांची
बेड़ो,रांचीः चोर ने बाइक की डिक्की से 5 लाख उड़ा लिए. रांची जिला के मांडर स्थित कॉलेज के प्रोफेसर रामकुमार साहु की बाइक की डिक्की से अपराधी ने 5 लाख रुपये उड़ाया. मांडर थाना क्षेत्र के पास एनएच 75 से दिन के साढ़े 11 बजे की ये घटना है. मांडर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर प्रोफेसर रामकुमार चान्हो थाना के चोरया गांव अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चोरी की ये घटना हुई है.
Last Updated : May 21, 2022, 6:22 PM IST