झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अपराधी ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, राहगीर से बाइक लूटकर हुआ फरार

रांची में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हो गए हैं. अपराधी सरेआम बंदूक ताने घूम रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोमवार देर रात को. जब जेल चौक के पास एक कारोबारी को अपराधी ने दुकान में घुसकर गोली मार दी. जिसमें कारोबारी जख्मी हो गया और अपराधी बंदूक की नोंक पर राहगीर से बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.

Criminal shot at land dealer in Ranchi
जमीन कारोबारी को मारी गोली

By

Published : Aug 11, 2020, 5:58 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 9:05 AM IST

रांचीःराजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सरेआम गोली चलाना आम बात हो गई है. ताजा मामला जेल चौक के पास सोमवार देर रात की है. जहां जय मार्बल दुकान में बैठे ईंट-बालू सप्लायर सह जमीन कारोबारी कुंदन सिंह को अपराधी ने गोली मार दी. गोलीबारी के बाद अपराधी डिप्टीपाड़ा के रास्ते फरार. इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोका और पिस्टल दिखाकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गया. गोली लगने से कारोबारी कुंदन सिंह गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से लालपुर पुलिस ने इलाज के लिए रिस्म भेज दिया है.

चश्मदीद दुकान की स्टाफ ने बताया कि बाइक में सवार एक शख्स पिस्टल लेकर दुकान में घुसा, और बिना कुछ कहे अपराधी ने कुंदन सिंह पर दो राउंड फायरिंग कर दी एक गोली कुंदन के पेट पर लगी, जबकि दूसरी गोली दुकान में रखी मार्बल से जा टकराई. गोली की आवाज से वहां भगदड़ मच गई. इस अफरातफरी अपराधी अपनी बाइक वहीं छोड़ दी.

कालू लामा के गुर्गे ने मारी गोली

घटना में कुख्यात अपराधी कालू लामा का गुर्गा राज वर्मा उर्फ बीड़ी का नाम सामने आ रहा है. गोलीबारी से घायल कुंदन सिंह ने गोलीबारी का आरोप राज वर्मा पर ही लगाया है. बताया जा रहा है कि राज वर्मा उर्फ बीड़ी ने हाल में ही कुंदन सिंह से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने हमला कर दिया. इधर, घटना के बाद मौके पर सिटी एसपी सौरभ सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. फिलहाल पुलिस राज वर्मा की तलाश में जुट गई है. साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सिटी एसपी ने भरोसा दिया है कि अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कुंदन सिंह से कालू ने भी मांगी थी रंगदारी

कुंदन सिंह को कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी. कुंदन सिंह के मोबाइल पर 8434207532 से बीते 27 फरवरी को करीब ढाई बजे कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी एदलहातू अराधना सिंह गली निवासी कालू लामा ने मांगी थी. इससे पहले भी बीते 16 फरवरी को मोबाइल नंबर 9174809158 से कॉल कर किसी तिवारी जी से बातचीत करने के लिए कहा था, उस समय भी रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. इसको लेकर कुंदन सिंह ने एफआइआर दर्ज कराई थी. इस मामले में कालू लामा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. राज वर्मा की ओर से रंगदारी की मांग और गोलीबारी जेल में बंद कालू के ही इशारे पर किए जाने की बात सामने आ रही है.

अपनी बाइक छोड़ भागा अपराधी

घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक डिप्टीपाड़ा से चोरी की गयी थी. जो सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले महादेव उरांव की है और वो बाइक महादेव का बेटा चलाता है. महादेव के बेटे की तलाश के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो महादेव का बेटा घर पर नहीं मिला. महादेव का बेटा भी संदेह के घेरे में है. गोलीबारी में घायल कुंदन के परिजनों के अनुसार पूरी प्लानिंग के साथ राज वर्मा कुंदन सिंह की हत्या के लिए दुकान पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें- झारखंडः जमीन दलाली में लगे पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, DGP ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

श्रीराम मंदिर की भूमि पूजन से लौटा था कुंदन

कुंदन एदलहातु के जय माता दी अपार्टमेंट के पीछे वाली गली का रहने वाला है. मार्बल दुकान कुंदन के जीजा प्रवीण सिंह उर्फ पिंटू की है. बीते 25 मई को कुंदन के जीजा पिंटू का निधन हो गया. इसके बाद से कुंदन और उसकी बहन मिलकर दुकान चला रहे है. मार्बल दुकान की स्टाफ के अनुसार बीते 5 अगस्त अयोध्या में श्रीराम मंदिर की भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर कुंदन सिंह रांची लौटे थे.

Last Updated : Aug 11, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details