झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सुनसान इलाकों में लूटपाट करने वाले गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर एक हुआ फरार - लूटपाट की वारदात

रांची पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से छिनतई और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहा था. उसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है.

criminal-arrested-in-ranchi
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2021, 7:29 PM IST

रांची: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से छिनतई और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का एक शातिर अपराधी मुमताज अंसारी को धर दबोचा गया है. गिरफ्तार मुमताज के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं: देवघर में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर से भी की थी 25 लाख की ठगी


हाल के दिनों में रांची के नगड़ी के आसपास वाले सुनसान जगह पर हथियार के बल पर छिनतई और लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. रांची से लोहरदगा जाने वाले मार्ग को विशेषकर अपराधी निशाना बना रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सादे लिबास में कुछ जवानों को तैनात कर अपराधियों के धरपकड़ के लिए लगा दिया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी सड़क किनारे खड़ा होकर अपने शिकार की ताक में थे, जिसके बाद सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोचने की कोशिश की, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी मौके से फरार हो गया, लेकिन मुमताज अंसारी नामक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी के दौरान ने उसके पास से एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है.



शहर से जाकर गांव में लूटपाट
पकड़ा गया अपराधी मुमताज अंसारी नशे का आदी है. वह नशे की पूर्ति के लिए ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. वह रांची का जगन्नाथपुर इलाके का रहने वाला है, लेकिन उस इलाके में उसने कभी भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम नहीं दिया. वह जानता था कि शहर में अपराध करने पर पकड़े जाने का खतरा अधिक है. इसलिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को लूटता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details