रांची:झारखंड के कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा को रिम्स में भर्ती किया गया है.उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से रिम्स लाया गया है. रिम्स में काफी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: छह दिन तक ईडी रिमांड पर छवि रंजन, 12 मई तक होगी पूछताछ
बता दें कि अनिल शर्मा की तबीयत शुक्रवार की शाम को ही खराब हुई थी. उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद हजारीबाग जेल के चिकित्सकों ने अनिल शर्मा का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनिल शर्मा को रिम्स रेफर कर दिया. हजारीबाग जेल की पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच कैदी वाहन से अपराधी अनिल शर्मा को रिम्स लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर प्रशांत की निगरानी में उसकी जांच की गई. काफी देर तक तक जांच चली, जिसके बाद अपराधी अनिल शर्मा को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कार्डियोलॉजी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:कैदी अनिल शर्मा को शिफ्ट किए जाने के बाद काफी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सभी पुलिसकर्मी को अपने पूरे सामान के साथ रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात किया गया है, ताकि अनिल शर्मा फरार ना हो सके. साथ ही वह सुरक्षित भी रहे. मालूम हो कि अनिल शर्मा पहले भी रिम्स से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो चुका है. ऐसे में अनिल शर्मा की सुरक्षा पुलिस प्रशासन के लिए और भी ज्यादा चुनौती हो जाती है. उसके परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे हुए थे, उन्हें पुलिस ने उससे मिलने से मना कर दिया. किसी को भी अनिल शर्मा से मिलने की इजाजत नहीं है. अनिल शर्मा से मिलने से सभी को मना किया गया है.