झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: बकरी चोरी के आरोप में मारपीट, उग्र भीड़ ने युवकों के हाथ-पैर बांधकर की पिटाई - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में युवक की पिटाई हुई है. नामकुम थाना क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा दो युवक से बकरी चोरी के आरोप में मारपीट की गयी है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस पर पहुंची ने दोनों युवकों को उग्र भीड़ के चंगुल से निकाला.

Crime Villagers thrash youth for stealing goat in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 3, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 8:05 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में बकरी चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी बीच सोमवार को 02 बकरी चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने युवक को पीटा और दोनों युवक के हाथ-पैर बांध दिये. हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के कहर से बचा लिया.

इसे भी पढ़ें- Tortured minor in Sahibganj: चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, जूते की माला पहनाकर 4 घंटे कीचड़ में खड़ा रखा

रांची में बकरी की चोरी को लेकर गांव वालों का गुस्सा दो युवक पर फूट पड़ा. मौके पर पकड़े गये बकरी चोर की पिटाई की गयी. उन चोरों पर ग्रामीणों का आक्रोश जमकर बरपा, सड़क पर ही उनके हाथ-पैर बांधकर जमकर उनकी मरम्मत की गयी. इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोपियों की कार से चोरी की भी बरामद कर ली है. इसी कार के सहारे वो इलाके से बकरी की चोरी करके भाग जाया करते थे. सोमवार को ये दोनों युवक चोरी की नीयत से गांव दाखिल हुए और बकरी चुराकर कार से भाग रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों की नजर चोरों पर पड़ी, काफी पीछा करने के बाद लोगों ने उसे महुआ टोली के पास पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों आए दिन इलाके से बकरियों की चोरी किया करते थे. ग्रामीणों के द्वारा काफी दिन से शिकायत आ रही थी रोड पर चर रही बकरियों को चोरी कर ली जा रही है. इस पर ग्रामीणों ने अपनी अपनी बकरियों पर नजर बनाए रखा था. इसी कड़ी चौकसी के कारण ये दोनों बकरी चोर लोगों के हत्थे चढ़ गये. रांची में युवक की पिटाई की सूचना पाकर पुलिस ने दोनों युवक को भीड़ से मुक्त कराकर थाना ले गयी है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 3, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details