रांचीः डोरंडा थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 42 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी मनोज कुमार, सेल सिटी के राज नारायण गोस्वामी और मेकॉन कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार शामिल हैं.
रांची में ब्राउन शुगर की बिक्री करते तीन युवक गिरफ्तार, ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में चार आरोपी पकड़े गए - ट्रैक्टर को भाड़े पर लिया
रांची पुलिस को दो अहम मामलों में सफलता मिली है. पुलिस ने ब्राउन शुगर की बिक्री करने के आरोप में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. Three youths arrested for selling brown sugar.
Published : Oct 30, 2023, 10:51 PM IST
गुप्त सूचना पर पुलिस ने ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले युवकों को दबोचाः जानकारी के अनुसार सिटी एसपी को ब्राउन शुगर बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने डोरंडा फॉरेस्ट कॉलोनी में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इन आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अरगोड़ा इलाके से ब्राउन शुगर खरीद कर लाते हैं और उसकी बिक्री करते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने तस्करों के नामों का भी खुलासा किया है.
ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तारः वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में रांची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रॉबिन, करन, गोविंद और रंथु शामिल हैं. ट्रैक्टर चोरी की घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुई थी. आरोपियों ने ट्रैक्टर को भाड़े पर लिया था और कई दिनों तक ट्रैक्टर मालिक का फोन रीसिव नहीं किया. शंका होने पर ट्रैक्टर मालिक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि चारों आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. जिसके बाद ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.