रांचीः पुलिस ने रातू इलाके में फायरिंग कांड का खुलासा कर लिया है. मामले में रांची पुलिस ने फायरिंग में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद ताज, इम्तियाज अंसारी और वसीम खान शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कार और तीन मोबाइल भी बरामद किया है.
Firing Case In Ranchi: रांची में फायरिंग मामले में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी - घर पर फायरिंग कर दी
रांची में फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है. अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. रंगदारी के रूप में 50 लाख रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने एक घर में फायरिंग की थी.
50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर की अपराधियों की की थी फायरिंगः बता दें कि रातू थाना क्षेत्र में कमरूल हक नामक व्यक्ति से टीएसपीसी एरिया कमांडर आलोक और मुरारी ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने के बाद शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल हो गये थे. वहीं मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस अनुसंधान कर रही थी. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.
धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का पता लगा रही पुलिसःइस मामले में रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि कमरुल हक से दो बार फोन कर 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि इसी क्रम में अपराधियों ने कमरूल हक के घर पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो लोग घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस को दो लोगों पर संदेह था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में गोली चलाने की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, लेकिन अभी उस नंबर का भी पुलिस पता लगा रही है जिससे धमकी भरे कॉल किए जाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.