झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी, जेवर सहित लाखों की संपत्ति ले भागे चोर - सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद

Theft in apartment flat in Ranchi. रांची में चोरी की वारदात हुई है. बंद फ्लैट में घुसकर अपराधियों ने जेवर सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बरियातू थाना क्षेत्र का है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Theft In Closed Flat In Ranchi
Theft In Apartment Flat In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 10:52 PM IST

रांचीःराजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन शहर में चोरी की वारदात हो रही है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार इलाके का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े सुधा एंक्लेव नामक अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक घंटे के अंदर लाखों की संपत्ति हाथ साफ कर दिया है.

घर के लोग बच्चे को गए थे स्कूल से लानेःचोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के लोग अपने बच्चे को स्कूल से लेने गए थे. इसी बीच अपराधी आ धमके और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. घटना को लेकर फ्लैट के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि घर पर रखे कीमती सामान के साथ सोने के जेवर की चोरी हुई है. फ्लैट के मालिक ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है.

बरियातू पुलिस मामले की जांच में जुटीःघटना के बाद फ्लैट के मालिक सुनील कुमार ने बरियातू थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पूरी घटना को लेकर एफएसएल के साथ-साथ टेक्निकल टीम जांच कर रही है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीरः सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. जिसमें अपार्टमेंट के आसपास अपराधी रेकी करते नजर आ रहे हैं. पुलिस के अनुसार चोरी की घटना में कई अपराधी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details