झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सोने की चेन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार

रांची में चेन स्नैचर्स का गिरोह सक्रिय है. आए दिन स्नैचर्स रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस स्नैचर्स पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जहां स्नैचर्स ने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीन ली है. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-August-2023/jh-ran-02-chhintai-photo-7200748_09082023132132_0908f_1691567492_564.jpg
Snatching Of Gold Chain From Elderly Woman

By

Published : Aug 9, 2023, 2:23 PM IST

रांचीःसदर थाना क्षेत्र में स्नैचर्स का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक बार फिर स्नैचर्स ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाते हुए सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. एक सप्ताह के भीतर सदर थाना क्षेत्र में यह दूसरी चेन स्नैचिंग की वारदात है, जबकि एक महीने में इस इलाके से आधा दर्जन छिनतई की वारदातें हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: स्नैचर्स का दुस्साहस, घर के बाहर महिला से झपट ली सोने की चेन

घर के बाहर से ही छीन ली चेनःराजधानी में पुलिस के सभी प्रयासों पर पानी फेरते हुए स्नैचर्स लगातार महिलाओं के लिए मुसीबत बने हुए हैं. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने 52 वर्षीय महिला अनिमा चक्रवर्ती से दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली और फरार भी हो गए. बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ अपने घर से कुछ ही दूरी पर खड़ी थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और अचानक अनीमा के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. दोनों बुजुर्ग दंपति ने अपराधियों का कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन अपराधी फरार हो गए. बताया जाता है कि महिला के पति बीएसएनल में कार्यरत थे और कुछ माह पहले ही रिटायर हुए हैं.

जांच में जुटी पुलिसः वहीं छिनतई की घटना के बाद पीड़ित दंपती ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस स्नैचर्स को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि इसमें कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि कोई जानकारी हासिल हो सके.

स्नैचर्स बने पुलिस के लिए सिरदर्दः यूं तो राजधानी रांची के कई थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ छिनतई की वारदातें सामने आ रही हैं, लेकिन सदर इलाके में स्नैचर्स कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं. पांच दिन पहले ही सदर थाना क्षेत्र के खोरहा टोली में रहने वाली स्कूल टीचर मरियम तिग्गा से उनके घर के बाहर ही स्नैचर्स ने 55 हजार की चेन छीन ली थी. उस मामले में भी अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रांची में हर तरफ स्नैचर्स का आतंकःमहिलाओं से सोने की चेन छिनतई करने वाला गिरोह पूरी रांची में सक्रिय हैं. रांची के लालपुर, बरियातू, सदर, कोतवाली, सुखदेवनगर, जगन्नाथपुर और अरगोड़ा जैसे इलाके में स्नैचर्स पुलिस के काबू से बाहर हैं. अपराध पर लगाम लगाने की पुलिस की सारी योजना स्नैचर्स के आगे फेल हो रही है. छिनतई के कई मामलों में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

जुलाई से लेकर अब तक एक दर्जन छिनतईःतीन दिन पहले लालपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार से एक पत्रकार की पत्नी सहित दो महिलाओं से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली थी. जुलाई महीने में गोंदा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से छिनतई हुई थी, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान के पास अपराधियों ने एक महिला के गले से भी सोने की चेन छीन ली थी ,जुलाई महीने में ही कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक के पास अपराधियों ने एक महिला के गले से चेन छीन ली थी, जुलाई में ही जगन्नाथपुर इलाके में भी दो महिलाओं से दिनदहाड़े छिनतई की वारदात हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details