झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर का सेवन करते छह युवक गिरफ्तार, पेय पदार्थ के अन्य सामान भी बरामद

साहिबगंज पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह युवकों को ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नशा पान करने वाले अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

brown sugar in sahibganj
brown sugar in sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 10:08 PM IST

नौैशाद आलम, एसपी

साहिबगंज:पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पांच पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ कई नशा पेय पदार्थ भी बरामद किया है. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई युवक नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड में ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं. इस सूचना के तहत भारी संख्या में पुलिसबलों ने इलाके में छापेमारी की. जिसमें छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने इस घटना की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें:Chaibasa News: 55 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एलसी रोड के हाफिज मेडिकल स्टोर के बगल गली में एक टाली लगा झोपड़ी में मो अजहर अली नाम का व्यक्ति ब्राउन सुगर (मार्फिन) रोज बेच रहा है. जिसके बाद इस सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी प्रभार शिव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो अजहर अली, मो असफाक, मो फैजली कुरैसी, मो दानिश आमिन, मो इर्शाद आलम और मो रकीव अंसारी को पांच पुडिया ब्राउन सुगर (मॉर्फिन) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

कई सामान भी बरामद: एसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से नकद दस हजार पांच सौ रुपये, ऑप्पो कंपनी का मोबाईल, एक लाईटर, दो चाकू, एक कफ सिरफ, दो चिलम, दो सिल्वर खाली रैपर और एक बांस का बना बॉग (गांजा पीने वाला) भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details