झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संजय सिंह मर्डर केस का खुलासा, तीन डॉट मैसेज पाने वाले की तलाश में पुलिस, शूटर्स सहित पांच गिरफ्तार

रांची में बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस को अब एक शख्स की तलाश है जिसको हत्या के बाद शूटर्स से तीन डॉट का मैसेज भेजा था.

Sanjay Singh murder case in Ranchi
Sanjay Singh murder case in Ranchi

By

Published : Jul 14, 2023, 8:08 PM IST

रांची:राजधानी के जाने-माने बिल्डर रहे कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्याकांड में शामिल भाड़े के दो शूटर्स और एक महिला सहित कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय की हत्या की साजिश रांची जेल में रची गई थी.

यह भी पढ़ें:जेल से रची गई थी अकाउंटेंट संजय की हत्या की साजिश, शूटर गिरफ्तार

पांच गिरफ्तार, तीन डॉट मैसेज वाले की तलाश:रांची पुलिस ने संजय सिंह हत्याकांड में शामिल एक महिला सहित पांच अपराधियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन संजय सिंह को गोली मारने वाले अपराधी आकाश ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसे राहुल ने एक वीपीएन नंबर दिया था, जिसमें उसे 3 बार डॉट लिखकर भेजना था. जिसके बाद उस शख्स को यह जानकारी हो जाती कि संजय सिंह की हत्या कर दी गई है. रांची पुलिस जानती है कि मैसेज पाने वाला शख्स भी हत्या की साजिश में शामिल है. पुलिस उसका पता लगा रही है. इसके लिए वह राहुल कुजुर सहित बाकी अपराधियों को जल्द रिमांड पर लेगी.

जेल में रची गई साजिश:अकाउंटेंट संजय सिंह की साजिश रांची जेल में बंद स्वर्गीय कमल भूषण के दामाद राहुल कुजूर ने रची थी. इस साजिश में राहुल के साथ-साथ उसकी मां सुशीला कुजूर सहित परिवार के कई सदस्य शामिल थे. मामले में कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस की टीम ने हत्या की वारदात में शामिल दो शूटर आकाश कुमार और संदीप कुमार प्रसाद, राहुल कुजूर की मां सुशील कुजूर के अलावा राहुल कुजूर के दो करीबी विवेक कुमार शर्मा और शाहिल बाड़ा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए पिस्टल और बातचीत में प्रयोग किए गए सात मोबाइल भी बरामद किए हैं

अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या की साजिश रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अंदर से रची गई थी. बिल्डर कमल भूषण के हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल कुजूर (कमल भूषण का दामाद) और डब्लू कुजूर ने ही भाड़े के हत्यारों से संजय सिंह की हत्या करवाई थी. रांची जेल में बंद राहुल कुजुर कमल भूषण की हत्या के बाद उनकी संपत्ति पर अपना हक इसलिए जता रहा था क्योंकि उसने कमल भूषण की बेटी से शादी की थी.

संजय सिंह को कमल भूषण के हर संपत्ति की थी जानकारी: चुंकि संजय सिंह कमल भूषण के हत्या के बाद सारा कारोबार कमल भूषण के बेटे पवन के साथ मिलकर संभाल रहे थे, उन्हें कमल भूषण के करोड़ों की संपत्ति की हर जानकारी थी. राहुल कुजूर यह जानता था कि अगर संजय सिंह को रास्ते से हटा दिया जाए तो कमल भूषण का परिवार एक बड़ी संपत्ति को संभाल नहीं पाएगा और फिर वह संपत्ति राहुल की हो जाएगी. इसी प्लानिंग के तहत राहुल ने अपने पुराने परिचित साहिल को जेल गेट बुलाया और उससे कहा कि वह दो भाड़े के हत्यारों का जुगाड़ करें ताकि संजय सिंह को रास्ते से हटाया जा सके. राहुल के इशारे पर शाहिल अपने मोहल्ले में ही रहने वाले दो पुराने अपराधी अकाश वर्मा और संदीप कुमार से मिला और उन्हें राहुल कुजूर के द्वारा कही गई बातें बताई.

सुशीला ने अपराधियों को दिए थे 80 हजार रुपये:दोनों के हामी भरने के बाद संदीप और आकाश वर्मा ने रांची जेल में दूसरे कैदी से मिलने के बहाने राहुल से मुलाकात की. जिसके बाद राहुल ने संदीप और आकाश को संजय सिंह की हत्या की सुपारी दी. सुपारी की पहली किस्त के तौर पर राहुल की मां सुशीला ने दोनों अपराधियों को 80 हजार रुपये दिए. जिसके बाद दोनों अपराधियों ने लगभग 2 महीने तक संजय सिंह की रेकी की ओर उसके बाद 7 जुलाई को गोली मारकर संजय सिंह की हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: रांची में हत्या और गोलीबारी कांड में पुलिस कर रही छापेमारी, अपराधियों का अब तक नहीं मिला सुराग

हत्या के बाद जला दिए हेलमेट और कपड़े: हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी रांची के रिंग रोड की तरफ फरार हो गए और वहां जाकर अपना हेलमेट और कपड़ा जला दिया ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके. उसके बाद उन्होंने नए कपड़े खरीदे और उसे पहनकर वापस अपने मोहल्ले में ही आकर रहने लगे. लेकिन रांची पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज की कड़ी से कड़ी जब जोड़ी गई तो रिंग रोड में दोनों अपराधी पहचान लिए गए. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अपराधियों ने हत्या के बाद हथियार विवेक कुमार शर्मा को छुपाने के लिए दिया था. जानकारी मिलने के बाद विवेक को भी गिरफ्तार किया गया.

राहुल ने ही की थी कमल भूषण की हत्या: गौरतलब है कि राहुल कुजूर और कमल भूषण के बीच उस समय से दुश्मनी शुरू हो गई थी जब राहुल ने कमल भूषण की बेटी से शादी रचाई थी. दुश्मनी इतनी बड़ी कि राहुल ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर पिछले साल मई महीने में कमल भूषण की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details