झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नर्सिंग कॉलेज के छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, गुस्साए स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में नर्सिंग कॉलेज के एक छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया है. गंभीर हालत में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये पूरा मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र का है. Student attempted suicide in Ranchi.

Nursing college student attempted suicide in Ranchi
रांची में नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 6:48 PM IST

रांची में नर्सिंग कॉलेज के छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

रांची: जिला में एक छात्र द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया है. ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छात्र अपने कमरे में बंद था, इसी बीच उसके साथियों की नजर छात्र पर पड़ी. साथियों ने छात्र को रस्सी से उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी से छेड़खानी पर दोस्त को आया गुस्सा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

इस घटना के बाद आक्रोशित छात्र हैं और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज पर मानसिक दबाव देने का आरोप लगाया है. आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है. शुभम कुमार को इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया. जहां घंटों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद शुभम कुमार की स्थिति में सुधार हुई है.

नर्सिंग कॉलेज में शुभम कुमार द्वारा आत्महत्या के पर हॉस्टल में रह रहे सैकड़ो छात्रों ने अपना आक्रोश जाहिर किया. इस घटना के विरोध में रिंग रोड सड़क पर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों का यह कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके ऊपर नियमों का पालन करने के लिए दबाव बनाया जाता है. आक्रोशित छात्रों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे वैसे नियमों का पालन करने को कहा जाता है जो कॉलेज की नियमावली में नहीं है.

रिंग रोड पर छात्रों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर सदर थाना के डीएसपी प्रभात कुमार बरवार पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया. वहीं साइन नर्सिंग संस्था के सेंटर मैनेजर पूजा कुमारी ने बताया कि छात्रों की मांगों पर गौर किया जाएगा और प्रबंधन से पूरे मामले पर जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के ऊपर वैसे नियमों को पालन करने का दबाव दिया जाता है जो हॉस्टल और संस्था की नियमावली में नहीं है तो उस पर तुरंत रोक लगाई जाएगी.

सेंटर मैनेजर पूजा कुमारी ने ने बताया कि अगर उचित नियमों के लिए छात्र विरोध करेंगे तो इसको लेकर भी प्रबंधन के साथ बैठकर रणनीति बनाई जाएगी और वैसे छात्रों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इधर देर शाम तक प्रदर्शन के बाद सभी छात्रों को हॉस्टल भेज दिया गया है. वहीं आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र शुभम कुमार की स्थिति में भी सुधार है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details