रांचीः राजधानी के नगड़ी इलाके में स्थित वी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर से 10.75 लाख चोरी के मामले का खुलासा हो गया है. चोरी को अंजाम देने वाले एक आरोपी रवि शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरी के पैसे से मौज-मस्ती की. उसने उसी पैसे से कार, बाइक और महंगे मोबाइल खरीदे. यहां तक कि कुछ पैसे बैंक में फिक्सड भी किया ताकि आगे काम आ सके.
Crime in Ranchi: चोरी के पैसे से अय्याशी करना पड़ा महंगा, कार से लेकर बाइक तक पुलिस ने किया जब्त
रांची के नगड़ी में 10.75 लाख की चोरी मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पैसे भी बरामद किए गए हैं. 29 जनवरी को चोरी हुई थी.
ये भी पढ़ेंःहेहल अंचल कार्यालय में तीसरी बार चोरी, नल के साथ कई कागजात भी गायब
नगड़ी थाने में दर्ज हुआ था मामलाःपूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक कुमार के नगड़ी स्थित वी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड से बीते 29 जनवरी को 10.75 लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई थी. इस मामले में नगड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्यालय और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाला. फुटेज में आरोपी भागता नजर आ रहा था. मुखबिरों की मदद से आरोपी को पहचानकर पुलिस ने उसे दबोच लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
2.50 लाख जमा कर खोला खाताःग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी ने कंपनी से पैसे चोरी करने के बाद उससे 2.90 लाख में एक कार खरीदी. इसके बाद उसने बैंक में खाता खोला. उसमें 2.50 लाख भी जमा किया. इसके बाद उसने बाइक की 40 हजार रुपए ईएमआई भरी. 90 हजार रुपये वह अपने पास रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के पास से महंगे मोबाइल फोन के अलावा बैंक के कागजात, कार और बाइक के कागजात आदि जब्त कर लिए.
नगड़ी से दो चोर भी गिरफ्तारःवही रांची के नगड़ी इलाके से ही दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक से दोनों ने जनरेटर और बैटरी चोरी कर ली थी. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के कांटाटोली के इमरोज खान और अकबर कुरैशी शामिल हैं. वहीं इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है.