रांची:नामकुम थाना इलाके के ग्राम जामचुवा के राबगदा पहाड़ के नीचे एक शव बरामद किया गया है. अहले सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत शव देखा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर उसकी शिनाख्त शुरू की. जांच में पता चला की शव 30 वर्षीय राजू कश्यप की है जो जगन्नाथपुर थाना इलाके के कोयनर गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें:एनजीओ में काम करने वाली युवती का नग्न शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका
शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह अपने जीजा के घर नामकुम आया हुआ था. वह 14 जुलाई की सुबह 9:00 बजे ही अपने जीजा के घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस ना अपने जीजा के घर गया और ना अपने घर डिबडीह गया. जिसके बाद उसके परिजन राजू की तलाश अपने स्तर से कर रहे थे. बुधवार सुबह परिजनों को राजू के मौत की खबर पुलिस के द्वारा मिली. पुलिस ने राजू के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवाई उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया शव को देखने से लगता है इसलिए हत्या चार-पांच दिन पहले ही कर दी गई है. हत्या किस लिए की गई है इसकी जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में मृतक के परिजनों का भी बयान दर्ज किया गया है. राजू के परिजनों ने बताया उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह अक्सर अपने जीजा के घर आकर रहा करता था और इस बार भी 14 जुलाई को जीजा के घर रह कर अपने घर के लिए निकला था, उसके बाद से ही राजू लापता था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.