रांचीःएटीएस रांची की टीम ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता उर्फ छोटू पर हुई फायरिंग केस में अमन साव के शूटर दिगंबर प्रजापति उर्फ डेगु को गिरफ्तार कर लिया है. रांची में वारदात को अंजाम देने के बाद दिगंबर चाईबासा में छिपकर रह रहा था. गुप्त सूचना पर एटीएस और चाईबासा पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दिगंबर को गिरफ्तार किया है. शूटर दिगंबर के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है. जिससे वह कोयला कारोबारियों, व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करता था.
ATS Action In Jharkhand: एटीएस ने गैंगस्टर अमन साव के शूटर दिगंबर को किया गिरफ्तार, कोयला कारोबारी गोलीकांड में थी तलाश - आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई
गैंगस्टर अमन साव का शूटर दिगंबर प्रजापति आखिरकार एटीएस के हत्थे चढ़ गया है. कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर फायरिंग केस में दिगंबर का नाम सामने आया था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह चाईबासा में छिपकर बैठा था. गुप्त सूचना पर एटीएस ने उसे धर दबोचा है.
दिगंबर के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से हैं दर्जःआरोपी दिगंबर मूल रूप से पतरातू के कुम्हारटोली जयनगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ पतरातू, बासल, रामगढ़, बड़कागांव थाना में पूर्व से आधा दर्जन आपराधिक कांड दर्ज हैं. बता दें कि इन दिनों झारखंड एटीएस विभिन्न अपराधी गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगा रही है. साथ ही इन आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई भी एटीएस के द्वारा की जा रही है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईःगुप्त सूचना के आधार पर अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य दिगंबर प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है. दिगंबर के पास से एटीएस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उल्लेखनीय है कि कई गंभीर कांडों में दिगंबर प्रजापति नामजद और वांछित आरोपी है.
दिगंबर खास शूटर है गैंगस्टर अमन साहू काःगैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर कारोबारियों अन्य व्यापारियों से रंगदारी वसूलना और गोली चलाने का काम दिगंबर प्रजापति करता था. आरोपी दिगंबर प्रजापति का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. बताते चलें कि एटीएस ने गैंगस्टर अमन साहू गैंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. विगत कई दिनों से उसके कई गुर्गे को एटीएस ने गिरफ्तार किया है.