झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Subhash Munda Murder: नगड़ी के जमीन कारोबारी ने करायी माकपा नेता की हत्या, चार गिरफ्तार - ranchi news

माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. जमीन विवाद में यह हत्या की गई. पुलिस ने इसमें शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

CPIM leader Subhash Munda murder case disclosed by ranchi police
CPIM leader Subhash Munda murder case disclosed by ranchi police

By

Published : Aug 3, 2023, 6:48 AM IST

रांचीः पुलिस ने माकपा नेता सह जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. हत्या की साजिश रचने और अंजाम देने वाले कुल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या जमीन विवाद में की गई है. नगड़ी इलाके के ही रहने वाले एक जमीन कारोबारी ने साजिश रच कर किराये के हत्यारों से सुभाष मुंडा की हत्या करवा दी. करोड़ों रुपये की जमीन की डील को लेकर जमीन कारोबारी का माकपा नेता से विवाद था. इसी वजह से सुभाष की हत्या की गई.

ये भी पढ़ेंः माकपा नेता सुभाष मुंडा मर्डर को लेकर पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर, रांची पुलिस के लिए सख्त आदेश जारी

रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास सात दिन पहले माकपा नेता सुभाष मुंडा की हुई हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. इस वारदात को अपराधियों ने दो करोड़ के बेशकीमती जमीन के विवाद में ही अंजाम दिया है. इसकी पूरी प्लानिंग नगड़ी के ही एक जमीन कारोबारी ने की थी. रांची पुलिस की टीम की जांच में इसका खुलासा हुआ है.

पुलिस की टीम ने शूटर समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें से तीन अपराधियों को पुलिस ने इटकी से पकड़ा है, जबकि एक को रांची के बाहर से दबोचा है. अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और बाइक भी बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है, साथ ही अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. इधर, इस घटना में साजिशकर्ता के अलावा अन्य लोगों की भी संग्लिप्तता सामने आयी है.

दो महीने पहले हुआ था जमीन कारोबारी से विवादःनगड़ी इलाके में दो एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा है. उस पर जमीन कारोबारी और सुभाष मुंडा दोनो ही अपनी दावेदारी कर रहे थे. इसको लेकर घटना से दो माह पूर्व दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच बकझक और धक्का मुक्की भी हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को देख-लेने की धमकी भी दी थी. हालांकि सुभाष मुंडा ने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.

26 को हुई थी माकपा नेता की हत्याःनगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक स्थित पार्टी कार्यालय में 26 जुलाई की शाम घुसकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया था. दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की थी. वहीं कई झुग्गी-झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने नगड़ी थानेदार को निलंबित कर दिया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details