झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल: अतुल अंजान

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी को मजबूत करने को लेकर झारखंड भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और वरिष्ठ नेता अतुल अंजान रांची पहुंचे.

सीपीआई की बैठक

By

Published : Jul 9, 2019, 8:49 PM IST

रांची:झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान रांची पहुंचे. इस बैठक का आयोजन राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए रखा गया है.

देखें पूरी खबर

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी का रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यर्ताओं ने स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान, संगठन को मजबूत करना और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-BJP के शासनकाल में भाई-भाई की हत्या करेगा: हेमंत सोरेन

वहीं, मॉब लिंचिंग की घटना पर एस सुधाकर रेड्डी ने बताया कि झारखंड में हो रही लगातार लिंचिंग की घटना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में विफल साबित हो रही है.

बैठक में शामिल होने आए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रभारी अतुल अंजान ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने झारखंड को प्रयोगशाला बना लिया है. अतुल अंजान ने भाजपा पर खनिज संपदा को लूटकर कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने 10 जुलाई को हेमंत सोरेन के आवास पर होने वाली बैठक को लेकर भी मीडिया से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details