झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला  मॉब लिंचिंग मामले में सीपी सिंह का बयान, कहा- हिन्दू को बदनाम करने की हो रही साजिश

सीपी सिंह ने सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर लोगों को राजनीति नहीं करना चाहिए. हिंदुओं को बदनाम करने का देश में कुछ लोगों का एजेंडा हो गया है, जो बिल्कुल गलत है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते सीपी सिंह

By

Published : Jun 24, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 3:51 PM IST

रांची: बीजेपी नेता सीपी सिंह ने सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अनियंत्रित भीड़ द्वारा अगर किसी पर बेरहमी से हमला किया जाए तो उसे मॉब लिंचिंग का नाम दे दिया गया है, जो आजकल का ट्रेंड चल गया है.

सीपी सिंह ने कहा कि इस तरह की देश में कोई भी घटना होती है तो विपक्ष उसे बीजेपी से जोड़ देती है, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मारपीट के वीडियो एडिट कर दिया जाता है और उसे मॉब लिंचिग का नाम दे दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर लोगों को राजनीति नहीं करना चाहिए. हिंदुओं को बदनाम करने का देश में कुछ लोगों का एजेंडा हो गया है, जो बिल्कुल गलत है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

घटना 16 जून की है. बताया जा रहा है, कि एक बाइक पर सवार तीन युवक जमशेदपुर की तरफ जा रहे थे, इसी बीच धातकीडीह के पास ग्रामीणों ने उसे रोक दिया और चोर समझकर उसकी पीटाई कर पुलिस के हवाले कर दी. पुलिस ने 17 जून को तबरेज उर्फ सोनू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों इस मामले में एक वीडियो क्लिप जारी किया है, जिससे सनसनी मच गया है.

Last Updated : Jun 24, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details