रांचीः झारखंड की राजधानी रांची, जहां मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक जनहित की योजनाएं बनाते हैं. उस राजधानी में सरकार की नाक के नीचे लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेना जंग जीतना जैसा हो गया है. जुलाई महीने के अंत और अगस्त के शुरुआती दिनों में राजधानीवासी कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए भटक रहे थे. अब कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के लिए भटक रहे हैं. गुरुवार को राजधानीवासी पूरे दिन कोविशील्ड टीका के लिए इधर से उधर भटकते दिखे.
यह भी पढ़ेंःCorona Update : 24 घंटे में कोरोना के 42,982 केस, 533 मौतें
नामकुम स्वास्थ्य मुख्यालय के मुताबिक राज्य में 4 लाख 76 हजार 210 वैक्सीन के डोज उपलब्ध है. इसमें 2 लाख 4 हजार 870 डोज कोविशील्ड के हैं. अब सवाल यह है कि जब राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन है, तो रांची जिले में स्टॉक खत्म क्यों है.
7 अगस्त को वैक्सीन मिलने की उम्मीद
रांची सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविशील्ड नहीं बचा है. इसलिए जिले के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी. सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को वैक्सीन आ जाएगा.