रांची: रिम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक अब रिम्स में ही क्वॉरेंटाइन होंगे, जबकि पहले रिम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक नर्स या अन्य स्वास्थ्य कर्मी को क्वॉरेंटाइन के लिए होटल में रहने की व्यवस्था की जाती थी.
इसके लिए रिम्स के बॉयज हॉस्टल के पीछे डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था की जा रही है जहां पर कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. मालूम हो कि जो भी चिकित्सक 7 दिन का ड्यूटी कोविड वार्ड में करते हैं. फिर उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाता था.
जिसके लिए शहर के विभिन्न होटलों में डॉक्टर एवं नर्सों के इंतजाम किए गए थे, लेकिन अब रिम्स प्रबंधन ने होटल में रहने की सुविधा को बंद कर दी है. अब सभी चिकित्सकों को कोविड वार्ड में ड्यूटी करने के बाद क्वॉरेंटाइन पीरियड रिम्स में ही बिताना पड़ेगा.