रांचीः झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लेकिन चिंता की बात यह है कि राज्य में 5 अप्रैल तक सिर्फ साढ़े तीन लाख वैक्सीन डोज ही उपलब्ध हैं. इसमें सवा तीन लाख डोज कोविशील्ड की है जबकि 25 हजार डोज कोवैक्सीन की है. जाहिर सी बात है कि तीन दिन के भीतर वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची तो झारखंड में टीकाकरण अभियान प्रभावित हो जाएगा. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में 5 लाख वैक्सीन डोज और 2 अप्रैल को भी 5 लाख अतिरिक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है. यानी 10 लाख डोज की मांग की गई है लेकिन अभी तक वैक्सीन की खेप नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोबारा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि से आग्रह किया जाएगा.
पंचायत स्तर पर चलेगा टीकाकरण अभियान
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कहा कि 4 अप्रैल तक झारखंड में 15,94,804 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि 2,63,737 लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है. चूंकि झारखंड में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीन को स्टॉक में रखना जरूरी है. फिलहाल विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन न सिर्फ पंचायत स्तर पर टीका लगाया जाएगा बल्कि कोरोना से बचाव के तरीके और वैक्सीनेशन की अहमियत को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-खूनी बना चतरा का यह पेड़, सड़क हादसे में जा रही लोगों की जान