झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: स्वास्थ्य केंद्र रिसालदार में बनेगा कोविड-19 अस्पताल, डीडीसी ने लिया जायजा - ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड

रांची में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के ओर से ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. डीडीसी ने रिसालदार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और 100 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने की तैयारी के कार्यों का जायजा लिया.

covid-19 Hospital will built at Health Center Risaldar in Ranchi
बनेगा कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Apr 20, 2021, 10:28 PM IST

रांची:कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. डीडीसी विशाल सागर ने मंगलवार को रिसालदार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए 100 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने की तैयारी के कार्यों का जायजा लिया. इस अवसर पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई.

इसे भी पढे़ं: झारखंड एथलेटिक संघ की बेहतर पहल, खिलाड़ियों को निःशुल्क मिलेगी कोरोना वैक्सीन

डीडीसी ने स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में जाकर बेड लगाने की व्यवस्था और ऑक्सीजन पाइप लाइन को इंस्टॉल करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्र संपन्न करा लिया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की इलाज के लिए इसे कार्यरत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details