रांचीः जिले में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 स्थानों पर लोगों के नमूने एकत्र किए गए. इस दौरान पूरे जिले में 6943 लोगों के नमूने लिए गए. इनमें से 951 मरीज संक्रमित पाए गए.
जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के लिए इस बार लगाए गए जांच शिविर में आम लोगों का रुझान कम दिखा, इससे पहले जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को 20 स्थानों पर कोविड-19 की जांच के लिए कैंप लगाया था. इसमें 10100 लोगों ने जांच कराई थी. इस बार कैंप में पिछली बार की तुलना में 3000 कम लोगों ने जांच कराई.
हालांकि राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में 1लाख 80 हजार लोगों से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. जो अपने आप में एक रिपोर्ट है. विभाग की इस सक्रियता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भी हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों मे भी टीम बेहतर काम कर रही है. बता दें कि 31 अगस्त को मात्र एक दिन में झारखंड में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी.