रांची: राजधानी के बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ में नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पोक्सो की विशेष अदालत ने दो आरोपियों को दोषी ठहराया है. दोनों आरोपी खुर्शीद और सरफराज की सजा पर 22 फरवरी को फैसला आएगा. पोक्सो की विशेष अदालत ने स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामले की सुनवाई की.
बता दें कि 31 अगस्त 2019 को सदर थाना क्षेत्र के बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ में सेना के रिटायर्ड अधिकारी की नाबालिग बेटी अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गई थी. इस दौरान खुर्शीद और सरफराज ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया था.