झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से देशवाशियों को गर्व: नीरा यादव

भारतीय वायु सेना ने अहले सुबह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसके बाद देश और दुनिया में लगातार भारतीय सेना की चर्चा हो रही है. पूरे देश में खुशी की लहर है.

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक

By

Published : Feb 26, 2019, 9:02 PM IST

रांची: पुलवामा हमले में 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश गम में डूबा था, देश के नागरिकों को इंतजार था कि भारतीय सेना पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कब करेगा. मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया, जिससे 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक

भारतीय वायु सेना ने अहले सुबह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसके बाद देश और दुनिया में लगातार भारतीय सेना की चर्चा हो रही है. पूरे देश में खुशी की लहर है. देश में सभी राजनीतिक दलों और देश के नागरिकों ने इस एयर स्ट्राइक का जोरदार समर्थन किया है.

एयर स्ट्राइक के बाद देश और दुनिया से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था वो करके दिखा दिया, सभी भारतीय को सेना पर गर्व है. पाकिस्तान पर सेना की कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भी कहा कि भारतीय सेना की ओर आंख उठाकर देखने वालों का यही हश्र होगा.

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर पूरे देश भर में जश्न का माहौल है ,जगह जगह आतिशबाजी हो रही है, साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. हांलांकि जवाबी कार्रवाई के बाद कितने आतंकियों के मारे जाने की खबर है इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details